मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट

ETV Bharat / videos

उज्जैन में पेट्रोल भरवाने पर कर्मचारियों ने मांगें पैसे, तो बदमाशों ने कर दी मारपीट, CCTV वीडियो वायरल - Madhya Pradesh News

By

Published : May 15, 2023, 4:29 PM IST

उज्जैन।चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने से 200 मीटर की दूरी पर पेट्रोल भरवाने आए शराब के नशे में बदमाशों से पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने पैसे मांगे, तो 3 बदमाशों ने कर्मचारियों पर हमला बोल दिया और पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर दी. इस मारपीट में पंप पर काम करने वाले कर्मचारी राकेश शर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई है. वहीं अन्य देवेन्द्र और अजय को मामूली चोट आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पूरी वारदात सीसीसीटी में कैद हो गई है, जो वायरल हो रही है. पेट्रोल पंप संचालक ने मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायत चिमनगंज मंडी थाने में की है. वहीं, पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों के ऊपर कार्रवाई करने की बात कर रही है. पेट्रोल पम्प संचालक गगन ने बताया कि "बदमाशों से पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगें थे, जिसके कारण बदमाश कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगे, जो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details