उज्जैन क्राइम ब्रांच की हथियार तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार - उज्जैन क्राइम न्यूज
उज्जैन। पुलिस और उज्जैन क्राइम ब्रांच को अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें से दो आरोपी उज्जैन के व दो आरोपी शाजापुर के हैं. (Ujjain Crime Branch) उज्जैन के एक आरोपी का पूर्व का अपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. वहीं अन्य के रिकॉर्ड की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, 23 धारदार चाकू व एक मोटरसाइकिल जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मुखबिर की टिप पर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त व तस्करी करते हुए 4 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 25 व 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST