उज्जैन कलेक्टर ने चाइनीज मांझे पर लगाया प्रतिबंध, सर्चिंग पर निकली पुलिस
उज्जैन। 14 जनवरी को मकर संक्राति मनाया जाता है. इस दिन बड़ी संख्या में पतंग बाजी लोग करते हैं. मांझे के लिए कई जगहों पर चाइना का माल इस्तेमाल किया जाता है. चाइना के मांझे से पिछले साल कई लोगों की मौत और कई लोग घायल भी हो चुकें हैं. इस बार कलेक्टर आशीष सिंह ने चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा दिया है. चाइना डोर के निर्माण, क्रय विक्रय, उपयोग और भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया है(Ujjain collector ban chinese manjha). इसी को लेकर उज्जैन महाकाल थाना पुलिस ने पतंग बाजार के क्षेत्र तोपखाना और बेगमबाग में सर्चिंग की और पतंग की दुकानों के अंदर जाकर चाइनीज मांझा खोजा. पुलिस को किसी भी दुकान पर चाइना का मांझा नहीं मिला. महाकाल थाना पुलिस ने सभी व्यापारियों को चेतावनी देते हुए साफ किया कि, कोई भी चाइना का मांझा नहीं बेचेगा अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST