मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

उज्जैन जिला अस्पताल में युवती का हाइवोल्टेज ड्रामा, एक दिन पहले प्रेमी ने परिवार संग की थी सुसाइड की कोशिश - उज्जैन अस्पताल में युवती का हंगामा

By

Published : Dec 24, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

उज्जैन। शनिवार को उज्जैन के सिविल अस्पताल में प्रेमी युवक से मिलने मुंबई से पहुंची युवती ने हंगामा कर दिया. युवती सुसाइड की कोशिश करने के मामले में अस्पताल में भर्ती युवक से मिलने की जिद कर रही थी लेकिन (Ujjain Civil Hospital) अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी उसे मिलने नही दे रहे थे. इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने भी युवती को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन, युवती वहीं फर्श पर बैठ गई और युवक से बात करने को लेकर अड़ गई. इस दौरान युवती जोर जोर से रोकर युवक से मिलने की गुहार भी लगाती रही, लेकिन युवक ने भी उससे बात करने से मना कर दिया. जिसके बाद स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने युवती को बड़ी मुश्किल से किसी तरह अस्पताल के बाहर किया. दरअसल शुक्रवार को कथित तौर पर एक युवती से परेशान होकर एक युवक ने अपनी मां और पत्नी के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस परिवार ने सुसाइड अटेप्मड का लाइव वीडियो भी बनाया जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार तीनो की हालत फिलहाल ठीक है. सभी लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. घटना में युवक के परिवार ने इस युवती पर आरोप लगाया था कि वे लोग युवती के ब्लैकमेल करने से परेशान हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details