Ujjain Crime News: दिनदहाड़े बैंक के बाहर से बाइक चोरी, घटना CCTV में कैद - घटना CCTV में कैद
उज्जैन।उज्जैन के चिमानगंज मंडी थाना क्षेत्र के आगर रोड स्थित नगर निगम के सामने पंजाब एंड सिंध बैंक में काम करने वाले कर्मचारी अरुण वाली की मोटरसाइकिल बाहर पार्किंग में खड़ी थी. बुधवार शाम 4 बजे एक बदमाश बाइक का लॉक तोड़कर ले गया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर बाइक पर बैठा और उसने लॉक तोड़ा. बैंककर्मी ने बाइक चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. फरियादी का कहना है कि जब वह ड्यूटी खत्म कर बैंक से बाहर निकले तो बाइक मौके पर नहीं थी. इसके बाद सीसीटीवी चेक किए तो एक बदमाश मोटरसाइकिल को ले जाता हुआ दिखाई दिया. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है. एएसपी आकाश भूरिया का कहना है कि वाहन चोर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.