नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, अगहन माह के पहले सोमवार पर निकली सवारी - अगहन के पहले सोमवार को महाकाल सवारी
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल अगहन मास में अपनी प्रजा को दर्शन देने चांदी की पालकी पर सवार होकर सोमवार को मंदिर से रवाना हुए. हजारों दर्शनार्थियों ने पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाकर राजाधिराज का स्वागत किया. मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर सशस्त्र बल के जवानों ने सलामी दी(ujjain baba mahakal sawari). यहां से सवारी शिप्रा तट के लिए रवाना हुई. श्रावण-भादों माह, दशहरा पर्व और दीपवाली के बाद कार्तिक-अगहन माह के हर सोमवार पर बाबा महाकाल ठीक शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से शाही ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकलते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST