महाकाल मंदिर में उड़ रही नियमों की धज्जियां, मोबाइल पर प्रतिबंध के बावजूद सेल्फी लेते दिखे श्रद्धालु - महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल बैन
उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में कई बार सेल्फी और रील्स बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर परिसर में 20 दिसंबर से मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंदिर समिति का दावा है की किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. सभी के मोबाइल तय स्थान पर जमा करवाए जा रहे हैं, लेकिन अभी ये नियम लागू हुए 4 दिन ही बीते थे की कई भक्तों के पास मोबाइल नजर आने लगा. श्रद्धालु अपने मोबाइल से मंदिर परिसर में सेल्फी भी ले रहे हैं. मंदिर दर्शन करने आए कई श्रद्धालु लंबी लाइन में लगकर अपने मोबाइल काउंटर पर जमा कराते नजर आए, तो वहीं कुछ श्रद्धालु मोबाइल अपने साथ मंदिर में ले आए(Ujjain baba mahakal devotees take selfie). इतना ही नहीं कई श्रद्धालु नियमों का उल्लंघन करते हुए सेल्फी लेते नजर आए. दर्शन के बाद जूना महाकाल मंदिर, निर्गम द्वार पर कई महिला और पुरुष श्रद्धालु मोबाइल लिए दिखाई दिए, हालांकि ये लोग मोबाइल मंदिर के अंदर कैसे लाए ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन मंदिर में मोबाइल के साथ भक्तों के प्रवेश करने पर सुरक्षा पर जरूर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST