Ujjain Accident News: रॉग साइड से आ रही बाइक को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछल गए नाना और नाती, मौत - उज्जैन में बाइक को कार ने मारी टक्कर
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौर रोड स्थित पंथपिपलाई के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार नाना और नाती की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, नाना तेजराम (65) और नाती मनीष (14) दोनों बाइक से जा रहे थे, उसी दौरान गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने पर फोरलेन सड़क पार कर रॉन्ग साइड से आ रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक सवार नाना और नाती को उड़ा दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार रोड क्रॉस कर रहे हैं उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने दोनों को उड़ा दिया.