Katni Road Accident: 2 ट्रकों की भिड़ंत में केबिन में लगी आग, ड्राइवर की जलकर हुई मौत, देखें VIDEO - trucks driver burnt to death
कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक सड़क पर खड़े बिगड़े हुए ट्रक से इतनी तेज रफ्तार से जाकर टकराया कि उसके केबिन में आग लग गई ओर ट्रक में मौजूद ड्राइवर भी आग की बली चढ़ गया. हादसे को लेकर कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने कहा कि "राहगीरों ने सूचना दी कि नेशनल हाइवे 30 पर हिंद ढाबे के पास खड़े ट्रक में मैहर से कटनी की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी छोटे ट्रक में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप में तब्दील हो गई, जिससे ट्रक के केबिन में ही फंसे ड्राइवर आग की लपटों में घिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की फिर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई, जब तक आग बुझी तब तक ट्रक में मोजूद ड्राइवर जिंदा जल गया था. फिलहाल मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सूचना देते हुए पूरे घटना की जांच शुरू की गई है."