बुरहानपुर में आदिवासियों ने एसडीएम कार्यालय को घेरा, माधुरी बेन पर दर्ज आपराधिक मामले वापस लेने की मांग - माधुरी बेन पर जिला बदर की कार्रवाई का विरोध
बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में मंगलवार को जागृत आदिवासी दलित संगठन के बैनर तले सैकड़ों आदिवासियों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. धरना दे रहे आदिवासी अपने संगठन की मुखिया माधुरी बेन के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने प्रशासन से आदिवासियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को भी वापस लेने की मांग की है. सुबह 10 बजे से ही एसडीएम कार्यालय के बाहर आदिवासियों के इकट्ठा होने का सिलसिला शुरू हो गया था. धीरे-धीरे शाम 5 बजे तक करीब 1 हजार से अधिक आदिवासी जमा हो गए थे. सभी आदिवासी सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जता रहे थे, जो ज्ञापन सौंपने के बाद रवाना हो गए. जागृत आदिवासी दलित संगठन की मुखिया माधुरी बेन के खिलाफ कलेक्टर भव्या मित्तल के न्यायालय में जिला बदर का प्रस्ताव लंबित है. इस पर पुलिस प्रशासन का पक्ष सुना जा चुका है, जबकि अगले कुछ दिनों में माधुरी बेन द्वारा अपना पक्ष रखा जाएगा, इसके बाद जिला बदर करने का निर्णय लिया जाएगा.