इंदौर में पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, लगी आग Video - इंदौर में बिजली का वीडियो वायरल
इंदौर।अप्रैल महीने में लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहा है जहां इंदौर में बुधवार को दिनभर गर्मी पड़ी और शाम होते-होते बादलों में बिजली चमकने लगी. देर रात इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र स्थित एक पेड़ पर अचानक से बिजली गिर गई जिसके कारण वहां पर आग लग गई. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित ऋषि पैलेस कॉलोनी का बताया जा रहा है. ऋषि पैलेस में अचानक पर एक पेड़ पर बिजली गिर गई. बिजली गिरने के कारण पेड़ में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फिलहाल वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अचानक से मौसम परिवर्तन होने के कारण बादलों में बिजली चमकने लगी और थोड़ी देर बाद क्षेत्र में मौजूद एक पेड़ पर बिजली गिर गई.