सिवनी में ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा टला - सिवनी में ट्रांसफार्मर में लगी आग
सिवनी। जिले के बरघाट मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 5 के मानेगांव रोड पर अज्ञात कारणों से एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. जिसके कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल वाहन एवं विद्युत विभाग को दी. जिसके बाद दमकल वाहन और विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया गया. बता दें कि जिस जगह या घटना हुई वहां आस पास लोगों के मकान बने हुए हैं और लोगों का आना-जाना अधिक होता है. गनीमत रही कि घटना के समय लोग मौजूद नहीं थे, वरना तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. फिलहाल बरघाट पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में आग कैसे लगी.