हाथी रामबहादुर के पकड़े जाने के बाद फिर शुरू हुआ पर्यटन, 4 शवकों के साथ अटखेलियां करते दिखी बाघिन पी-151 - हाथी रामबहादुर पकड़ा गया
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 26, 2023, 2:03 PM IST
पन्ना। टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को रोमांचित करने वाला नजारा देखने को मिला. बाघिन पी-151 अपने चार शवकों के साथ पर्यटकों को अटखेलियां करते हुई नजर आई. यह बाघिन इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही हाथी राम बहादुर जंजीर तोड़कर भाग गया था जिसके चलते पन्ना टाइगर रिजर्व में सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन अब हाथीराम बहादुर के पकड़ने के बाद पर्यटन फिर से शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में पर्यटकों को बाघिन पी 151 अपने चार शावकों के साथ अटखेलियां करती हुई नजर आई. जिसे देख पर्यटक भी रोमांचित हो गये और यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है और देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां बाघों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं.