मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी में टमाटर के रेट

ETV Bharat / videos

Tomato Price Hike: सब्जियों के दाम सुन विधायक के उड़े होश, बोले- हम तो सौ रुपए में थैला भर लाते थे - कांग्रेस विधायक अजय टंडन

By

Published : Jul 4, 2023, 1:09 PM IST

दमोह।कांग्रेस विधायक अजय टंडन जब सब्जी खरीदने के लिए मंडी पहुंचे तो सब्जियों के दाम सुनकर उनके होश उड़ गए. उन्हें एहसास हुआ कि सब्जी किस तरह महंगी है और लोगों का इस महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है. सर्व संपन्न परिवार और अच्छी खासी प्रॉपर्टी के मालिक होते हुए भी विधायक को जब सब्जियों के दाम से पसीने छूटने लगे तो अंदाजा लगाइए कि आम आदमी कैसे सब कुछ मैनेज करके अपना गुजर बसर करता होगा. कांग्रेस विधायक सब्जी खरीदने के बहाने कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ यह जानने निकले थे कि वाकई में महंगाई का क्या आलम है. सबसे पहले वह एक दुकान पर पहुंचे. उन्होंने ठेठ बुंदेली अंदाज में सब्जी वालों से वार्तालाप किया. टमाटर का भाव पूछा, महिला ने बताया टमाटर 120 रुपए किलो है. इस पर टंडन ने कहा इतनो महंगो कर दओ टमाटर. महंगे दाम सुन विधायक टंडन चौंक पड़े और कहा कि हम किसी समय 100 रुपए में थैला भरकर सब्जी ले जाते थे और आज 120 का तो सिर्फ टमाटर ही मिल रहा है. सब्जी खरीदारी के दौरान कुछ हंसी मजाक भी हुआ. बता दें देश भर में टमाटर के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details