Tomato Farming MP टमाटर के भाव से किसान हो रहे लाल! लागत तो दूर तुड़वाई का भी नहीं निकल रहा पैसा - chhindwara tomato prices drowning
छिंदवाड़ा। बढ़ती ठण्ड और मौसम की मार ने टमाटर उत्पादक किसानों का पारा बढ़ा दिया है. टमाटर उत्पादक किसानों का दर्द भी बाहर आना शुरू हो गया है. छिंदवाड़ा, सिवनी जिले के आसपास के बड़े इलाके में टमाटर की पैदावार होती है. प्रदेश की मंडियों में भी यहां के टमाटर की डिमांड रहती है, लेकिन इस बार किसानों के चेहरे उतरे हुए हैं. किसानों का कहना है कि उत्पादन की लागत तो छोड़ो टमाटर की तुड़ाई का खर्च भी निकल पा रहा है. मौसम की मार पड़ने के कारण टमाटर का सही रेट नहीं मिल पा रहा है. थोक बाजार में 20 किलो टमाटर का क्रेट 20 से 30 रुपये में बिक रहा है. ऐसे में टमाटर का दाम 1 रुपए तक मिल रहा है. अन्नदाता ने दिन रात पसीना बहा कर खेतों में मेहनत मजदूरी कर जैसे तैसे पैदावार तो ले ली, लेकिन रेट ना मिलने के कारण खेतों में ही टमाटर सड़ने लगा है. किसानों ने बताया कि 1 कैरेट टमाटर की तुडवाई भी 30 रुपये होती है. तुडाई का भी पैसा भी नहीं निकल रहा है, ट्रांसपोर्ट तो दूर की बात है. थोक सब्जी मंडी के व्यापारी का कहना है कि रेट नहीं मिलने से टमाटर सड़ने लगा है. सड़े हुए टमाटर को नगर पालिका की गाड़ी या गौशाला की गाड़ी में डाल दिया जाता है. मंडी में इतना टमाटर रहता है कि, गाड़ी वाले ले जाने को तैयार नहीं होते.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST