Tiranga Yatra In Indore: इंदौर में तिरंगा यात्रा में जमकर नाचे थाना प्रभारी, देखिए मस्ती में झूमते SI का वीडियो - इंदौर में तिरंगा यात्रा
इंदौर।15 अगस्त आजादी महोत्सव को लेकर इंदौर में पुलिस के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्य शामिल हो रहे हैं तो वही गांधीनगर क्षेत्र में भी इस दौरान एक आयोजन किया गया, जिसमें गांधीनगर थाना प्रभारी थाना प्रभारी अनिल यादव डांस करते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने थाना प्रभारी का डांस करते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थाना प्रभारी के डांस करते समय लोगों के द्वारा हार भी पहनाया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी थाना प्रभारी अपनी मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें थाना प्रभारी अनिल यादव इसके पहले भी कई बार डांस करते हुए अलग-अलग तरह से सुर्खियों में आ चुके हैं.