वीरेंद्र केशव साहित्य परिषद का 94 साल पूरा, पुस्तकों का हुआ विमोचन, कवियों ने किया रचना पाठ - टीकमगढ़ वीरेंद्र केशव साहित्य परिषद
टीकमगढ़।वीरेंद्र केशव साहित्य परिषद टीकमगढ़ द्वारा अपनी स्थापना के 94 साल पूरे होने पर सूर्या होटल में काव्य गोष्ठी आयोजित की गई, इसके साथ ही सम्मान समारोह और पुस्तक विमोचन समारोह भी संपन्न हुआ. बताया जा रहा है कि आयोजन के दौरान बुंदेलखंड के आदर्श पुरुष के नाम से विख्यात पंडित हरि विष्णु अवस्थी का सम्मान गरिमामय तरीके से किया गया. इस सम्मान समारोह में संपूर्ण बुंदेलखंड से पधारे साहित्य मनीषी उपस्थित थे. समारोह में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 40 कवियों ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की. आयोजित सम्मान समारोह में अवस्थी का सम्मान देखने के लिए जनमानस उमड़ पड़ा.