टीकमगढ़ में SDM ने कृषि उपज मंडी का किया निरीक्षण, व्यापारियों से शेड खाली कराने के अधिकारियों को निर्देश - कृषि उपज मंडी
टीकमगढ़।जिले में लगातार अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस सतर्क रहती है. इसी बीच एसडीएम सीपी पटेल शनिवार की रात कृषि उपज मंडी पहुंचे और उन्होंने वहां निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में देखा गया है कि शेड किसानों के माल रखने के लिए बनाया गया था, उन पर व्यापारियों द्वारा अपना माल रखा हुआ है और इसकी वजह से किसान परेशान हो रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि "व्यापारियों से शेड खाली कराया जाए नहीं तो उन पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा अभी वर्तमान में किसान अपना गेहूं लेकर आ रहे हैं, उन्हें कोई परेशानी न हो उसका विशेष ख्याल रखा जाएगा."