चुनाव से पहले कांग्रेस ने हल्ला बोल रैली निकाल कर भरी हुंकार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Madhya Pradesh News
निवाड़ी।कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल रैली निकाल कर निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी पैदल और वाहनों के जरिए तहसील प्रांगण में पहुंचे और आम सभा का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा शासनकाल में जिले में हुए करोड़ों रुपये के खाद्यान्न घोटाले सहित अनेक समस्याओं के बारे में चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय विधायक अनिल जैन पर जमकर हमला बोला. प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने और सरकारी आवास को खाली कराने के मामले में केंद्र सरकार की आलोचना की. वहीं, उन्होंने ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार पर हमला किया. इस रैली में कांग्रेस पार्टी, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के सभी सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.