आशिकी या पागलपन! युवती को फूफा से हुआ प्रेम, साथ जी न सके तो दे दी जान - uncle niece love affair in tikamgarh
टीकमगढ़।मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल जोड़ी ने आत्महत्या कर ली. दोनों आपस में फूफा और भतीजी बताये जा रहे हैं. दोनों मृतक पिछले 4 अप्रैल 2023 से घर से लापता थे. वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के बाबई गांव का है. गांव के 25 वर्षीय अजय कुशवाहा व चंदेरा गांव निवासी एक 18 वर्षीय लड़की के शव गांव के बाहर मिले. यह दोनों पिछले 4 अप्रैल से घर से लापता थे और प्रेम प्रसंग में चलते इस कदर पागल हो गये थे कि दोनों परिवार के लोगों के तमाम प्रयासों के बाद भी इनका मिलना जुलना बंद नहीं हुआ. जब उन्हें लगा कि परिवार वाले उनके रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करेंगे तो दोनों ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि ''पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.''