मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नहाने गए दो युवक जामनी नदी में डूबे

ETV Bharat / videos

Kundeshwar Dham Accident: कुंडेश्वर धाम में बड़ा हादसा, नहाने गए दो युवक जामनी नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी - टीकमगढ़ लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Aug 4, 2023, 1:35 PM IST

टीकमगढ़।धार्मिक एवं पर्यटक नगरी कुंडेश्वर में नहाने गए दो युवकों की जामनी नदी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरु किया. एक युवक के शव को नदी से निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. बता दें कि, जिले में 2 दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से जामनी नदी उफान पर है. नदी में नहा रहे ये दोनों युवक तेज धार के चलते रपटे से असंतुलित होकर गहरे कुंड में जा गिरे. जहां गहराई व पानी का तेज बहाव होने के कारण पानी में डूब गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वा बचाव दल ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 19 वर्षीय आदेश विश्वकर्मा का शव तो पानी से निकाल लिया, वहीं दूसरे लापता युवक 18 वर्षीय विकास यादव की तलाश की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. दोनों युवक जतारा थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. कमांडर होमगार्ड राकेश साहू ने बताया कि ''सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवक जामनी नदी में डूब गए हैं. एक युवक के शव को बरामद कर लिया है, जबकि एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details