टीकमगढ़ में मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई, संचालकों में मचा हड़कंप - टीकमगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर की जांच
टीकमगढ़।शहर के विश्वनाथ चौराहे पर स्थित श्वेता मेडिकल स्टोर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर राम लखन पटेल ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि श्वेता मेडिकल पर जो फार्मासिस्ट है, वह मेडिकल पर नहीं बैठते और अन्य व्यक्तियों से काम करवाते हैं, जिसके बाद जांच करने के लिए वह मौके पर पहुंचे. उनके द्वारा पाया गया कि फार्मासिस्ट मेडिकल पर मौजूद नहीं है. ऐसा काफी दिनों से चल रहा है, जिसके चलते तत्कालीन समय पर मेडिकल बंद कराया गया है और नोटिस जारी किया जा रहा है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि नोटिस का सही जवाब न मिलने पर मेडिकल को सील करने की कार्रवाई भी हो सकती है. वहीं, इसके साथ ही बुखार के मेडिकल स्टोर से दवाइयों के सैंपल लिए गए और बताया गया कि अभी जांच में दवाइयां गलत पाई जाती हैं अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.