Tikamgarh Crime News: डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट, धारदार हथियार से पिटाई का वीडियो Viral - टीकमगढ़ धारदार हथियार से पिटाई का वीडियो
टीकमगढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार को मल्टीनेशनल ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बॉय आनंद यादव, नारगुड़ा दरवाजा इलाके में एक घर में डिलीवरी का पार्सल लेकर उनके घर पहुंचा था, जिसमें 38 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का मोबाइल था. डिलीवरी बॉय के पहुंचने पर ग्राहक का पति पार्सल लेने आया, तो डिलेवरी बॉय ने मना कर दिया और कहा जिसका पार्सल है, उसी को दूंगा. इसके बाद ग्राहक का देवर आया और बोला मैं पैसे लेकर आता हूं और मोबाइल पार्सल लेकर अंदर चला गया और बाद में आकर बोला कि 5 हजार रुपए कम पड़ रहे है, शाम को आकर पैसा ले जाना. जब डिलीवरी बॉय ने पार्सल वापस मांगा, तो कहने लगा कि पार्सल में मोबाइल नही खप्पर भरे हुए हैं और फिर अंदर से ग्राहक का पति धारदार हथियार लेकर आया और डिलीवरी बॉय से मारपीट करने लगा. घटना के बाद पीड़ित डिलेवरी बॉय ने कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए आरोपी ग्राहक के पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST