मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बाघिन और शावकों की मस्ती

ETV Bharat / videos

गर्मी से वन्यजीव भी अछूते नहीं, यहां पानी में अठखेलियां करते नजर आए बाघिन और उसके शावक, देखें VIDEO - कान्हा नेशनल पार्क मेंं बाघिन और शावकों की मस्ती

By

Published : Jun 16, 2023, 3:20 PM IST

मंडला।कान्हा नेशनल पार्क मुक्की जोन, धावा झंडी केम्प में बाघिन डीजे अपने 3 शावकों के साथ नजर आई, यहां तपती गर्मी के बीच डीजे और उसके शावक पानी भरे सौसर(पानी के कुंड) में जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल बीते कुछ दिनों से जिले का तापमान 40 डिग्री के ऊपर चल रहा है, जिसकी वजह से इंसान, जानवर और पक्षी सभी इस भीषण गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में पानी में उछलकूद करते बाघ शावकों का यह नजारा रोमांचित करने वाला है. बता दें कि कान्हा के लिए बाघिन डीजे (टी-27) बहुत खास है, क्योंकि पार्क के इतिहास में पहली बार किसी बाघिन ने 5 शावकों को जन्म दिया है. हालांकि इस वीडियो में 3 शावक ही नजर आ रहे हैं, इसके पूर्व 2017 में डीजे ने 4 और 2019 में 3 शावकों को जन्म दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details