Tiger spotted in Bhopal: भोपाल के कोलार से सटे गांव में दिखा बाघ, लोगों में दहशत का माहौल, मोबाइल में किया कैप्चर - कोलार के पास गांव में दिखा बाघ
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 10, 2023, 3:02 PM IST
भोपाल। राजधानी भोपाल के आसपास बाघ दिखना आम बात हो गई है. भोपाल से सटे इलाकों में लगातार बाघ दिखाई देते रहते हैं. देर रात कोलार के बोरदा गांव में टाइगर नजर आया. ये बाघ दीवार कूदकर अंदर आया. इसे दीवार पर चलते हुए रहवासियों ने अपने मोबाइल में कैप्चर कर लिया. वन प्राणी विशेषज्ञों के मुताबिक भोपाल के आसपास 20 से ज्यादा टाइगर हैं. इनका कुनबा लगातार बढ़ रहा है. बाघ दिखने की दूसरी वजह ये भी है कि लगातार यहां के जंगल और उनके रहवासों के आसपास निर्माण हो रहा है. जंगल लगातार कट रहे हैं और उनकी टेरिटरी में इंसानी दखलंदाजी बढ़ रही है. भोपाल से लगा हुआ रातापानी सेंचुरी अभ्यारण्य है. यहां पर नए बाघ शावकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो रातापानी सेंचुरी में 17 नए बाघ शावक हैं. जिनकी उम्र 6 से 7 महीने की है. वन विभाग इनकी सुरक्षा को लेकर लगातार अलर्ट पर है. भोपाल मंडल के डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि राजधानी भोपाल से सटे एरिया में लगभग 5 - 6 बाघों का मूवमेंट है. इन पर लगातार नजर रखी जा रही है