भोपाल के कलियासोत में आराम फरमाता बाघ, वन विभाग की टीम ने कैमरे में किया कैद - भोपाल के जंगलों में दिखा बाघ
भोपाल।राजधानी भोपाल में इन दिनों सूरज की तपिश तेज हो चली है, लेकिन इस बीच वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम को पेड़ के नीच बाघ आराम करता दिखाई दिया. बाघ के आराम करने का वीडियो वन विभाग ने बनाया है. टाइगर मूवमेंट के संबंध में जानकारी देते हुए DFO आलोक पाठक ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम 13 शटर के पास में घूम रही थी. जहां टाइगर बैठा मिला. वह काफी देर पेड़ के नीचे बैठा रहा. कैमरे में वह कई बार दिखा, लेकिन प्रत्यक्ष रूप में पहली बार दिखाई दिया है." वहीं, एसडीओ आरएस यह बाघिन टी-123 का शावक है. जिसकी उम्र करीब ढाई साल बताई जा रही है. ये वाल्मी कैंपस की पहाड़ी पर मूवमेंट करता ट्रैप हुआ है.