राजकीय सम्मान के साथ TI का अंतिम संस्कार, CM ने की राजाराम वास्कले के परिवार को 1 करोड़ देने की घोषणा - राजाराम वास्कले के परिवार को 1 करोड़
बड़वानी।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार नेमावर में हुई दुखद घटना में दिवंगत हुए टीआई राजाराम वास्कले का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम कोयडिया में राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर किया गया. दरअसल देवास जिले के नेमावर में पदस्थ थाना प्रभारी राजाराम वास्कले रविवार को जामनेर नदी से एक शव को निकालने के चक्कर मे खुद भंवर में उलझ गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इसके बाद आज बड़वानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिवंगत टीआई को श्र्द्धांजलि देते हुए परिजनों को 1 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद नेमावर में हुई दुखद घटना में दिवंगत के पार्थिव देह को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.(Last Rites of TI Rajarams Vaskle)