उज्जैन की मां गढ़कालिका मंदिर में रात में दीवार फांदकर घुसे चोर, घटना CCTV में कैद - उज्जैन की मां गढ़कालिका मंदिर में चोरी
उज्जैन।मां गढ़कालिका मंदिर में चोरों ने दीवार फांदकर प्रवेश किया और दानपेटी तोड़कर उसकी राशि चुराकर ले गए. घटना रविवार रात 2 बजे की है. ये घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. इसमें दो संदिग्ध नज़र आ रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सचिन शर्मा पहुंचे. एसपी ने कहा कि जल्द ही चोरों की धरपकड़ की जाएगी. दानपेटी में दान राशि कितनी थी, इसका अंदाजा नहीं है. चोरी की जानकारी लगते ही मंदिर प्रशासक मूलचंद जाटवा मौके पर पहुंचे. बताया गया कि मंदिर में रात के समय सुरक्षा गार्ड भेरू की ड्यूटी थी. जीवाजीगंज थाना पुलिस गार्ड से भी पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है.