शिवपुरी में नए ट्रैक्टर के पूजन पर हुई जमकर मारपीट,जाने क्या थी वजह, देखें..Video.. - fighting on worship of new tractor
शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र की टोरिया कला गांव में आए नए ट्रैक्टर पूजने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इसी बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी. पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत करेरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. करैरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. जानकारी के अनुसार टोरिया कला गांव में सचिन रावत और माधो रावत के नए ट्रैक्टर की पूजा पाठ की गई थी. ट्रैक्टर के पूजन में साहब सिंह परिवार को भी माधव रावत और सचिन रावत ने बुलाया था. परंतु रवि प्रकाश परिहार पुत्र बलवंत परिहार ने साहब सिंह परिहार से ट्रैक्टर पूजने को मना कर दिया था. इसी बात से भड़के सचिन रावत और माधव रावत ने रवि प्रकाश परिहार से झगड़ा शुरू कर दिया. दोनों ने मिलकर रवि प्रकाश और उसकी पत्नी बहू, भाई नरेंद्र परिहार के साथ जमकर मारपीट कर दी. ग्रामीणों ने बमुश्किल रवि प्रकाश परिहार के परिवार को बचाया. इसकी सूचना तत्काल डायल हंड्रेड को दी गई. मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने घायलों को उपचार के लिए पहले करेरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उन्हें उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. (Fighting on worship of new tractor in shivpuri)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST