'द केरल स्टोरी' फिल्म का नहीं लगा पोस्टर, मॉल परिसर में युवकों ने किया हंगामा - ग्वालियर में नहीं लगा द केरल स्टोरी फिल्म पोस्टर
ग्वालियर।'द केरल स्टोरी' फिल्म के पोस्टर मॉल परिसर में नहीं लगाए जाने से गुस्साए युवकों ने थियेटर के बाहर हंगामा कर दिया. बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले गुस्साए कार्यकर्ता सनातनी युवा शक्ति संगठन से जुड़े हैं. उनकी मांग है कि दूसरी फिल्मों की तरह 'द केरल स्टोरी' फिल्म के पोस्टर भी सिनेमा हॉल परिसर में लगाए जाएं. युवकों के मॉल में हंगामा करने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि, मौके पर पहुंचकर पुलिस जब तक माजरा समझ पाती, उससे पहले ही मॉल प्रबंधन और हंगामा करने वाले नाराज कार्यकर्ताओं के बीच सुलह हो गई और मामला शांत हो गया. उल्लेखनीय है कि 'द केरल स्टोरी' फिल्म का प्रदर्शन ग्वालियर में 4 मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों में किया जा रहा है. सनातनी युवा शक्ति संगठन से जुड़े लोग चाहते हैं कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा शहर के नौजवान देखें.