मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में मनाया गया तेलंगाना स्थापना दिवस

ETV Bharat / videos

उज्जैन में मनाया गया तेलंगाना स्थापना दिवस, राज्यपाल और मंत्री मोहन यादव कार्यक्रम में हुए शामिल - उज्जैन में मनाया गया तेलंगाना स्थापना दिवस

By

Published : Jun 2, 2023, 4:37 PM IST

उज्जैन। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित तेलंगाना राज्य के 9वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. कई तेलगु भाषी लोग कार्यक्रम में शामिल रहे. दरअसल एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना पर यह कार्यक्रम एमपी के उज्जैन में राज्यपाल की मौजूदगी में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई. तेलंगाना राज्य की स्थापना पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के पीछे हमारा प्रयास है कि एमपी और तेलंगाना के निवासियों के बीच संवाद स्थापित और संस्कृतियों का आदान-प्रदान हो. एमपी में सभी राज्यों का स्थापना दिवस मनाने की शुरूआत की गई है. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी के लिये अनुपम और अनुकूल सौगात लेकर आया है. कुछ समय पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सम्राट विक्रमादित्य के नाट्य का मंचन हैदराबाद में किया गया था. सम्राट विक्रमादित्य तेलंगाना में भी बहुत प्रसिद्ध हैं. वहां उन्हें भट्टाराजा के नाम से सम्बोधित किया जाता है. इस तरह के आयोजन से हमारे देश की आन्तरिक एकता व शक्ति मजबूत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details