ग्रामीण की इंग्लिश ने तहसीलदार 'मैडम' को किया लाल, बोलीं-अंडे से निकला चूजा, CM ने लिया एक्शन - Sonakchh Tehsildar Anjali Gupta
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 15, 2024, 8:11 PM IST
|Updated : Jan 15, 2024, 10:49 PM IST
देवास। बीते दिनों मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में ड्राइवर से औकात पूछने वाले मामले के बाद अफसरशाही का एक और वीडियो देवास जिले से निकलकर सामने आया है. जिसमें सोनकच्छ तहसील की तहसीलदार ग्रामीणों पर हाइपर होती हुई नजर आ रही है. तहसीलदार की बदतमीजी इस हद तक हो गई कि उसने ग्रामीण युवाओं को चूजे शब्द से संबोधित कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के अंतर्गत आने वाले कुम्हारिया राव गांव का बताया जा रहा है. जिसमें गुस्से में तमतमाती हुई नजर आ रही महिला तहसीलदार ग्रामीण को गुस्से में डाट फटकार लगाती हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने सामने मौजूद ग्रामीण की तुलना चूजे से करते हुए कहा कि,'अंडे से निकले नहीं और इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. साथ ही सरकार को चुनने और न चुनने को लेकर भी उन्होंने ग्रामीणों पर सवाल उठाए. अंत में वे सामने वाले व्यक्ति के द्वारा कहे गए शब्द दोहराते हुए कह रही है कि, दो शब्द क्या पढ़ लिए अंग्रेजी में,"यू आर रिस्पॉन्सिबल "आए बढ़े और पीछे मुड़ते हुए वीडियो बना रहे युवक का मोबाइल बंद करवाती हुई भी नजर आ रही है. तहसीलदार के इस रवैए पर सीएम मोहन यादव ने नाराजगी जताते हुए जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है. अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें. इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.'