मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीएम शिवराज

ETV Bharat / videos

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़के शिवराज, बोले- मोहब्बत की दुकान में क्या सनातन के खिलाफ भरा है जहर, सोनिया-राहुल दें जवाब - स्टालिन पर बोले शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 5:47 PM IST

नीमच। तमिलनाडु के सीएम के बेटे व राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि के बयान पर राजनीति गरमाती ही जा रही है. नीमच पहुंचे सीएम शिवराज ने तमिलनाडु के खेल मंत्री के बयान और उनका समर्थन कर रहे प्रियंक खरगे पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा यह वहीं सनातन धर्म है, जिसमें हजारों सालों से देशवासियों की श्रद्धा है. यह वहीं सनातन धर्म है जो कहता है सबको अपने जैसा मानो और सीएम ने कहा I.N.D.I.A गठबंधन और कांग्रेस के अलग-अलग नेता इसके समर्थन में बयान दे रहे हैं. सीएम ने कहा "मैं मैडम सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप मोहब्बत की दुकान की बात करते थे, क्या आपकी मोहब्बत की दुकान में सनातन धर्म के खिलाफ इतना जहर भरा हुआ है?. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय से भी सवाल किया है कि क्या वे इस बयान से सहमत हैं." गौरतलब है कि रविवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म को खत्म कर देने का विवादित बयान दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details