घर से पैसे लेकर मुंबई और अजमेर की बच्चों ने की सैर, माता-पिता ने कराया था गुमशुदगी का मामला दर्ज - Indore Police Station Khajrana
इंदौर।इंदौर के खजराना थाने में पिछले दिनों चार नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. पुलिस के मुताबिक, चारों नाबालिग बच्चे अपने घर से ही पैसा लेकर परिजन को बिना बताए मुंबई चले गए. जिसके बाद वहां से वह अजमेर पहुंचे. फिर दोबारा जब इंदौर पहुंचे. अगली जगह जाने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई और 4 बच्चों को थाने लाया गया. उन्हें समझाइश देकर परिजन के सुपुर्द किया गया है. इस तरह कुल 4 बच्चों को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया है. वहीं परिजन ने पुलिस को धन्यवाद देकर उनका आभार भी व्यक्त किया है. जब बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तो उनका कहना था कि "वह मुबई और अजमेर का काफी नाम सुनते थे. इसी के चलते दोनों जगहों पर खुद ही घूमने निकल गए तो वही मुंबई गए बच्चों ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान और शाहरूख खान के घर के बाहर भी घूम कर आए. उनको ही देखने के लिए वह वहां तक पहुंचे थे.