भारत जोड़ो यात्रा पर ताई का तंज, भारत को समझने निकले हैं राहुल, बोलने में मिलेगी मदद - सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी पर बयान दिया
जबलपुर। जिले में प्रवास पर आईं इंदौर की पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. सुमित्रा महाजन ने कहा कि यात्रा निकालकर राहुल गांधी हिंदुस्तान को समझने की कोशिश कर रहे हैं. इस यात्रा से राहुल गांधी को सोच समझकर बोलने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके पहले जिन भी महापुरुषों ने देश के लिए काम किया. उन्होंने पहले देश भर की यात्राएं कर भारत को समझने की कोशिश की थी. इस मामले में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी का भी उदाहरण दिया. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि विकास और मेहनत के दम पर प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर भाजपा काबिज होगी. उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार जमकर विकास के कार्य करा रही है. शराबबंदी को लेकर चल रही बयानबाजी पर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर इशारा किया कि कोई भी नहीं चाहता कि उसके घर का सदस्य शराब पिये. उन्होंने कहा है कि शराबबंदी सिर्फ सरकार की ही नहीं बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी बनती है. (sumitra mahajan visit jabalpur) (sumitra mahajan statement on rahul gandhi) (rahul gandhi bharat jodo yatra)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST