मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अखिलेश यादव

ETV Bharat / videos

अखिलेश यादव का UP सरकार पर तंज, बोले-विकास के मुद्दे पर नहीं मिलते वोट, तभी हो रहे फर्जी एनकाउंटर - एमपी न्यूज

By

Published : Apr 14, 2023, 7:09 PM IST

इंदौर।उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्यप्रदेश के इंदौर दौरे पर हैं. शुक्रवार को इंदौर में उनका दूसरा दिन है. इंदौर दौरे पर सपा अध्यक्ष यूपी की योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने यूपी में गुरुवार को हुए असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के नाम पर वोट नहीं मिलते. एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जनता को हमारी सरकार के समय हुए विकास कार्यों को दिखाते रहे, वहीं किसी अधिकारी ने सीएम योगी से अधूरे पड़े विकास कार्यों व मेट्रो को आगे बढ़ाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर वोट थोड़े मिलते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी विकास को मुद्दा मानती ही नहीं हैं, तभी तो प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. इसी दौरान अखिलेश यादव ने मुरैना के युवक की यूपी के एनकाउंटर में हुई मौत के बार में भी बात की. बता दें मुरैना जिले के रहने वाले युवक आकाश की उत्तर प्रदेश के आगरा में कथित फर्जी पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी. जिस पर यूपी की एक अदालत ने मामला दर्ज करने और स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने का आदेश भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details