सांप ने किया गिलहरी का शिकार, फिर छोड़ कर भागा, जाने क्यों... देखें वीडियो
नर्मदापुरम।एक सांप द्वारा गिलहरी को निगलने का वीडियो सामने आया है. इटारसी में रेलवे ट्रिप सेंटर के पास एक मंदिर में सांप ने गिलहरी का शिकार कर उसे निगल लिया. मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव ने सांप के शिकार को उसके मुंह से बाहर निकाला तब गिलहरी की मौत हो चुकी थी. रेलवे न्यूयार्ड ट्रिप शेड के रेलवे कर्मचारी ओम प्रकाश पटेल ने सांप देखने के बाद इसकी सूचना सर्प मित्र रोहित यादव दी थी. सर्प मित्र ने ट्रिप शेड पहुंचकर देखा तो एक Comman Sandboa Snake कॉमन सैंडबो प्रजाति के सर्प ने एक गिलहरी को निगल रखा था. सर्प मित्र ने सांप को सुरक्षित पकड़ा लेकिन गिलहरी तब तक मर चुकी थी. जिसके बाद सांप का रेस्क्यु कर उसे तवानगर के जंगल में छोड़ दिया गया. बरसात के मौसम में सांप निकलने के मामले आम हो जाते हैं इसलिए लोगों को इससे सतर्क और जागरूक रहने कती सलाह दी जाती है.