Ujjain नदी किनारे चाइनीज डोर में फंसा सांप, बाबा महाकाल के भक्तों ने ऐसे दिया नया जीवन [VIDEO] - चायना डोर में फंसा सांप का रेस्क्यू
उज्जैन। मकर संक्रांति से पहले उज्जैन में पतंगबाजी शुरू हो जाती है. सरकार के आदेश के बाद भी चाइना डोर बेचने वाले पर कितनी भी कार्रवाई हो जाए, लेकिन चाइना की डोर पर अभी तक कोई भी रोक नहीं लगा पाया है. पिछले साल भी उज्जैन में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं कई पंछी पेड़ पर लटके हुए देखे गए थे, लेकिन अब उज्जैन की शिप्रा नदी में जलीय जीव-जंतु भी इसकी चपेट में आ रहे है. दरअसल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जहां राहुल व राजेश गुप्ता ने नदी में डोर में फसकर तड़प रहे सांप को पानी से बाहर निकाला और उसके बाद चायना डोर काटकर रेस्क्यू कर वापस उसे नदी में छोड़ा. यह देख घाट पर खड़े लोगों ने रेस्क्यू कर रहे राहुल और उसके साथी राजेश की प्रशंसा की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST