मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

ETV Bharat / videos

Betul Snake Rescue: घर में पानी की टंकी को बनाया सांपों ने बसेरा, देखें कैसे किए गए रेस्क्यू - सारणी में सांप का रेस्क्यू

By

Published : Apr 26, 2023, 6:24 PM IST

बैतूल।जिले के सारणी के बगडोना स्थित एक घर में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के नीचे बनी पानी की टंकी में बड़ा सांप जाते हुए लोगों ने देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी सारणी निवासी सांपों के संरक्षण का कार्य कर‌ रहें आदिल खान को दी. जिस पर आदिल ने उन्हें टंकी खाली करने को बोला और लगभग आधे घंटे बाद मौका स्थल पर पहुंच गए. आदिल ने लगभग चार फीट गहरी टंकी में उतर कर सांप का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आदिल ने बताया कि "सांप को ऐसे स्थानों से रेस्क्यू करना बहुत चैलेंजिंग काम होता है, हमने सबसे पहले बिजली के सभी कनेक्शन टंकी से अलग कर दिए. टंकी दो भागों में अंदर से विभाजित थी. हमने मोटर के कनेक्शन भी निकाल दिए, ताकि करेंट लगने की कोई भी संभावना ना रहें. इसके बाद टार्च की मदद से टंकी में झांक कर पहले सांप की पहचान की, जो कि धामन सांप था. इस सांप की विशेषता यह है कि यह जहरीला नहीं होता. इसलिए मैं जूते उतार कर टंकी के अंदर गया और वहां बड़े ही शांत तरीके से दोनों सांप को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details