लजीज पकवानों की खुशबू स्मृति ईरानी को खींच ले गई 56 दुकान, नमकीन और पानीपुरी का उठाया लुत्फ - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
इंदौर। अपने एकदिवसीय इंदौर दौरे के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अलावा शहर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में जनसभा को भी संबोधित किया. इंदौर में स्मृति ईरानी का जुदा अंदाज देखने को मिला. स्मृति ईरानी इंदौर के प्रसिद्ध फूड जोन 56 दुकान पर जाना नहीं भूली (Smriti Irani at 56 Dukan). इस दौरान उन्होंने वहां पहुंचकर 56 दुकान के खास नमकीन पानीपुरी और पेटिस आदि का आनंद लिया. इस अवसर पर उन्होंने तरह तरह के आइटम परोसने वाले कुक को बुके देकर सम्मानित किया. वहीं, अपनी सुरक्षा में तैनात महिला सिक्योरिटी टीम को भी 56 दुकान पर अपने साथ नाश्ता कराया. उन्होंने कई लोगों के साथ सेल्फी भी ली.