सिंगरौली में हाईवे की जर्जर हालत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, मुंडन करवाकर निकाली शव यात्रा, BJP के खिलाफ की नारेबाजी - Sidhi MP Riti Pathak
सिंगरौली।जिले में नेशनल हाईवे की हालत जर्जर होने पर कांग्रेसियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक से लेकर माजन मोड़ तक शव यात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुंडन कराया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान का कहना है कि "अपने आपको सिंगरौली की बेटी कहने वाली सांसद रीति पाठक जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं. क्षेत्र के विकास को लेकर जब भी उनसे मांग की जाती है तो वह आश्वासन का पुलिंदा गढ़ देती हैं लेकिन काम शून्य के बराबर है. क्योंकि, सीधी-सिंगरौली के NH-39 की जर्जर हालत इलाके में हुए काम को दर्शा रहा है. कई बार टेंडर होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. यहां तक की अब आवागमन बंद होने की नौबत आ गई है." आपको बता दें जब यह सड़क नहीं बनी थी तब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे बनाने की मांग को लेकर 100 किलोमीटर की पदयात्रा की थी.