सिंगरौली में आपस में भिड़ीं सब्जी बेचने वाली महिलाए, जमकर हुई मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल - सिंगरौली वायरल वीडियो
सिंगरौली। बैढ़न थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पास बुधवार की सुबह सब्जी बेचने वाली दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं सब्जी बेचने के लिए जगह पर कब्जा को लेकर आपस में उलक्ष गई. बातचीत और गाली गलौज के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गईं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें जाकर रोका तब विवाद शांत हुआ. इस मारपीट में एक महिला को गंभीर चोट आई हैं जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. (singrauli mahila marpit video) (singrauli women fighting video) (mp singrauli news)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST