मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंगरौली में झोपड़ी में घुसा अनियंत्रित हाइवा

ETV Bharat / videos

Singrauli Accident News: झोपड़ी में घुसा अनियंत्रित हाइवा, एक व्यक्ति की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम - सिंगरौली लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 18, 2023, 7:49 AM IST

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. स्थिति बिगड़ती देख निकटवर्ती थानों से पुलिस बल बुला लिया गया. वहीं घटना स्थल पर 500 के करीब ग्रामीण जूटे हैं, जिन्होंने एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक हाइवा अनियंत्रित होकर गोंदवाली कोलयार्ड के समीप बनी एक झोपड़ी में जा घुसा. जिसमें झोपड़ी में बैठे जितेंद्र तिवारी नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. स्थिति बिगड़ती देख बरगवां पुलिस बल के साथ गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव घटनास्थल पर पहुंच गई, मगर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था. दुर्घटना के बात आग की तरह फैली और धीरे-धीरे वहां करीब 500 ग्रामीणों ने हाइवा व लोडर को आग के हवाले कर दिया. बेकाबू स्थिति को संभालने के लिए एसडीओपी राजीव पाठक एवं मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए, फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details