सिंगरौली में अवैध रेत ढो रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौत से गुस्साए परिजनों ने किया चक्का जाम - सिंगरौली रोड एक्सीडेंट
सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शासन पुल के पास अवैध रेत के ट्रेक्टर ने एक बाईक को टक्कर मार दी, घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. (Singrauli Road Accident) घटना से गुस्साए लोगों ने गुरुवार सुबह से ही बैढ़न-बीजपुर मार्ग के शासन पुलिया के पास चक्का जाम कर दिया, घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों नें पुलिस प्रशासन पर अवैध रेत का कारोबार करवाने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार टुसा निवासी 26 वर्षीय नीरज दुबे बैढ़न से ड्यूटी करने के बाद बुधवार की रात अपने घर वापस जा रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए. पूरी घटना पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाए जा रहे आरोपों की जांच करा कर, दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST