Drunken Teacher नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, छात्र छात्राओं के सामने ही रसोइए को देने लगा गाली Video Viral - सिंगरौली नशे में सरकारी स्कूल शिक्षक
सिंगरौली। जिले के प्राथमिक स्कूल में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जो शिक्षा विभाग के लापरवाही भरे रवैए पर भी सवाल खड़े कर रहा है. स्कूल में पढ़ाने वाला हेडमास्टर शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचकर खुलेआम बच्चों के सामने रसोईया को अभद्र गालियां दे रहा. शराबी शिक्षक रामलल्लू साकेत 1 साल पहले भी इस तरह की हरकत से चर्चा में आया था, जहां नशे में धुत होकर वह स्कूल पहुंचकर लोगों से गाली गलौज कर रहा था, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसकी वजह से ये हर रोज नशे में धुत होकर स्कूल आता है. शिक्षक का गालियां देते वीडियो वायरल हो रहा. इसके आधार पर सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. singrauli government teacher drunk video viral, singrauli government teacher drunk, singrauli teacher drunk reach school
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST