मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंगरौली में कार ने बाइक को मारी टक्कर

ETV Bharat / videos

Singrauli Road Accident: फुल स्पीड में आई कार ने बाइक को मारी ऐसी टक्कर कि हवा में उड़ता दिखा चालक, दिलदहलाने वाली घटना CCTV में कैद - सिंगरौली लेटेस्ट न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 12:18 PM IST

सिंगरौली।मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शक्तिनगर-बनारस राजमार्ग के बीना पर एक खौफनाक घटना हुई, जिसका वीडियो सामने आया है. अचानक से फुल स्पीड में आती एक कार ने रोड पर एक बाइक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक सवार फुटबॉल की तरह हवा में उड़ता रहा फिर मोटरसाइकिल के साथ कई मीटर तक घिसटता चला गया. गंभीर रूप से घायल युवक की सिंगरौली जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. वहीं कार भी सामने से आ रही बुलेरो वाहन से जा भिड़ी. हादसे में कार में बैठे दंपति भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि खड़िया निवासी राजेन्द्र प्रसाद (उम्र 58 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "यू-टर्न लेने के दौरान बाइक सवार ने वाहन पर ध्यान नहीं दिया. तभी तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. राजेन्द्र ने हेलमेट भी नहीं पहना था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details