गायक अनूप जलोटा पहुंचे किशोर दा की समाधि पर, बोले- भजन का दौर कभी खत्म नहीं होगा
खंडवा। नववर्ष पर प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा खंडवा पहुंचे. उन्होंने यहां किशोर कुमार की समाधि पर शीश नवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किशोर दा मेरे भी आदर्श रहे हैं. मेरे साथ में उन्होंने गाने भी गाए. जलोटा ने कहा कि संगीत ही ईश्वर है, ईश्वर ही संगीत है. भजनों का दौर कभी समाप्त नहीं होगा. ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, जैसे भजन बच्चे, जवान भी गाते थे और बूढ़े भी गा रहे हैं. इसलिए कहता हूं कि भजन का दौर कभी खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि किशोर दा की समाधि को देखकर मन प्रसन्न हुआ. किशोर द अपने आप में एक रत्न हैं. किशोर दा के चाहने वाले और संगीत प्रेमी चाहते हैं कि उन्हें भारत रत्न मिलना ही चाहिए. आजकल फिल्मों का विरोध बहुत हो रहा है? इसको लेकर जलोटा ने कहा कि इन फिल्मों के पीछे हजारों लोगों की मेहनत होती है. मेरा मानना है कि फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए. फिल्म देखें, उसके बाद उसका आकलन करें.