Sidhi Leopard Attack: खलिहान में खेल रहे बच्चे को तेंदुए ने बनाया शिकार, पिता की आंखों के सामने हुई मौत - Sidhi tendua ne kiya hamla
सीधी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां परिवार के साथ खलिहान में खेल रहे बच्चे को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया है. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय गांव वाले भी मौके पर पहुंचे. लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका. घटना आदिवासी अंचल कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत पोड़ी की है. यहां खलिहान में शाम के समय धान की गहाई हो रही थी. 4 वर्षीय बालक भी खलियान मे खेल रहा था. उसके पिता भी थे. अचानक जंगली तेंदुआ आया और बच्चे पर हमला कर दिया. तेंदुआ बालक को घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया. जैसे ही भनक लगी तो 50 की संख्या में गांव के लोग भी जानवर के पीछे दौड़ पड़े, लेकिन तब तक तेंदुए के हमले से घायल हुए बालक की मौत हो चुकी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST