जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण को कलेक्टर ने भगाया, वीडियो वायरल - congress tweets sidhi collector video
सीधी। जिला पंचायत कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत लेकर पहुंचना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. कलेक्टर के पास पहुंचा व्यक्ति गांव में सूदूर सड़क निर्माण पूरा नहीं होने और भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग कर रहा था. लेकिन शिकायत सुनने बैठे कलेक्टर को गुस्सा आ गया. वह शिकायत सुनने की बजाय फरियादी के ऊपर ही बरसने लगे. इस मामले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में दिख रहा है कि, ग्राम पंचायत रामपुर निवासी उपेन्द्र तिवारी आवेदन लेकर कलेक्टर साकेत मालवीय के पास पहुंचा और कहने लगा कि, कई बार आवेदन दे चुका हूं फिर भी न कोई जांच हुई, न कार्रवाई. कलेक्टर बोलते हैं धीरे बात करो. जब वह अपनी बात पर कायम रहता है तो कलेक्टर ने शख्स को पकड़कर बाहर ले जाने का आदेश पुलिस को दे दिया. मामले को लेकर कलेक्टर साकेत मालवीय का कहना है कि शिकायतकर्ता ने कोई तथ्य उपलब्ध नहीं कराया है. अगर सही तथ्य सामने आते हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी. इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस घटना का वीडियो कांग्रेस अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जवाबदेही तय करने की मांग कर रही है.