Sidhi CM Rise School नव वर्ष में शिक्षक-शिक्षिकाओं की बल्ले-बल्ले, बजा डीजे किया जमकर डांस - Sidhi Kanya Higher School Video
सीधी। शिक्षा संस्कार की कुंजी है. विद्यालय संस्कार का केन्द्र, लेकिन सीधी में कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है. यहां निजी विद्यालयों की तर्ज में शासकीय विद्यालयों को हाईटेक करने के लिए स्कूल शिक्षा नीति में बदलाव कर विद्यालयों को सीएम राईज का दर्जा दिया गया. यहां पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही गई थी, लेकिन सीधी जिला मुख्यालय में संचालित सीएम राईज विद्यालय में शिक्षकों की मस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस विद्यालय में कितनी बेहतर शिक्षा मिल रही होगी. वीडियो में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक नृत्य कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शहर के गणमान्य लोगों ने शिक्षकों के इस डांस पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस डांस में एक दो नहीं बल्कि विद्यालय के कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हैं. इधर जिम्मेदारो का मानना है कि, स्कूल के एक कर्मचारी के विदाई समारोह और नव वर्ष मिलन समारोह का शिक्षकों ने अपने स्तर से आयोजन किया था. जिसमें किसी तरह की अश्लीलता देखने को नहीं मिली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST